जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सांविधानिक पद पर बैठे हैं, लेकिन वह अपनी गरिमा के विपरीत काम कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को जब यही करना था तो पहले क्यों नहीं किया। विधानसभा अध्यक्ष सांविधानिक पद पर बैठे हैं, लेकिन वह अपनी गरिमा के विपरीत काम कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष सरकार की कठपुतली बन कर काम कर रहे हैं। निर्दलीय विधायकों के चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते थे।
जिससे बहुत समय और संसाधन की बचत हो सकती थी। जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के पिछले दिन दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ओर से छह विधायकों का सर कलम कर देने और तीन विधायकों के सिर आरी के नीचे हैं होने जैसी बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है।