विक्रमादित्य बोले- लीड दिलाने में असफल पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज, नई बूथ कमेटियां बनेंगी

Vikramaditya Singh said action will be taken against officials who fail to get the lead

लोकसभा चुनाव में शिमला ग्रामीण से कांग्रेस को लीड न मिलने की गाज अब बूथों के पदाधिकारियों पर गिरने वाली है। अब यहां सभी बूथ कमेटियों का नए सिर से गठन किया जाएगा। शिमला ग्रामीण के विधायक और लोक निर्माण-शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में साफ-साफ कहा कि यहां से लीड न मिलना चिंताजनक है। कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा न रहने पर आत्मचिंतन जरूरी है। भविष्य में ऐसा न हो, इस पर न केवल गहन मंथन किया जाएगा, बल्कि बूथ स्तर की कमेटियों का नए सिर से गठन कर सक्रिय किया जाएगा। वह खुद हर जोन में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। चुनाव में शिमला ग्रामीण में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। 

इसका उन्हें अफसोस है। वह चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में समय नहीं दे पाए। वह प्रचार में उतरते, तो कांग्रेस को लीड मिलती। बता दें कि कांग्रेस के गढ़ शिमला ग्रामीण विस से भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में 6,448 मतों की लीड मिली थी। शिमला ग्रामीण में 133 बूथ हैं। इनमें से सिर्फ 33 बूथों पर कांग्रेस को लीड मिली है। बाकी 100 बूथों पर भाजपा के प्रत्याशी  बाजी मार गए। ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अपनी बात रखी।

‘बतौर मंत्री पूरा करेंगे मंडी के लोगों से चुनाव में किए वादे’
कांग्रेस मुख्यालय में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की समीक्षा बैठक में विक्रमादित्य कहा कि हाईकमान ने उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के निर्देश दिए तो वह मजबूती से चुनाव लड़े। इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र के साढ़े चार लाख से अधिक मतदाताओं ने उन पर विश्वास जताया है। चुनाव में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। भले ही वह चुनाव में सफल नहीं हुए, लेकिन जो भी विजन उन्होंने इस संसदीय क्षेत्र के लोगों के समक्ष रखा है, उसे वह बतौर लोक निर्माण मंत्री पूरा करेंगे।

‘राष्ट्र स्तर के बजाय प्रदेश में मोदी मैजिक क्यों चला, यह चिंतन का विषय’
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शिमला ग्रामीण समेत पूरे प्रदेश में मजबूती से विकासात्मक कार्य आगे लेकर जाना हमारी जिम्मेदारी है। सड़कों का रखरखाव, अपग्रेडेशन जैसे कामों को गति दी जाएगी। पूरे प्रदेश भर में पीएमजीवाईएस के टेंडर हो चुके है, जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है। सड़कों के निर्माण कार्य और पुराने चल रहे कार्यों में गुणवत्ता और समय पर उन्हें पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री की अगुवाई में सरकार 15 माह से अच्छा कार्य कर रही है, सभी मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मोदी मैजिक नहीं चला प्रदेश में क्यों चला है, उसके ऊपर भी हमको चिंतन करने की आवश्यकता है। मंडी, धर्मशाला, पालमपुर में पानी की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।

थप्पड़ कांड को बताया दुर्भाग्यपूर्ण 
विक्रमादित्य सिंह ने सांसद कंगना रणौत को थप्पड़ मारने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बोले- ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, खास तौर पर महिला के साथ। अपने रोष को व्यक्त करने के लिए इस तरह के तरीके अपनाने की किसी को इजाजत नहीं है। इसमें सीआईएसएफ जो भी कार्रवाई कर रहा है, वह स्वागत योग्य है। किसी को भी आतंकवादी कह देना गैर जिम्मेदाराना है, यह सब जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *