मोहर्रम के दिन मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई थी, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक अजय सोलंकी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल परवेज इकबाल ने बताया कि मुहर्रम वाले दिन हुई मार पिटाई में पीड़ित युवक के परिवार जनों के साथ आज मुस्लिम समुदाय के लोग विधायक से मिलने पहुंचे हैं|
और परिवार के लोगों ने मामले की पूरी जानकारी विधायक को दी है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है, परंतु परिवार जनों को आशंका है कि छानबीन में कोई बाधा न डालें, इसलिए एहतियात के तौर पर उन्होंने विधायक से मामले में उचित कार्रवाई करवाने के लिए सहयोग की मांग की है।
वहीं विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मुहर्रम वाले दिन हुई मार-पिटाई मामले में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है। उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और जांच चल रही है। इसको लेकर पिछले कल उन्होंने पुलिस अधिकारी से भी बात की थी, जिसमें पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।