अब 100-100 रुपये में बनेंगे स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड, अधिसूचना जारी

HRTC: Now Smart, Green and Samman cards will be made for Rs. 100 each, notification issued

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में छूट के लिए बनाए जाने वाले स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड महंगे हो गए हैं। प्रत्येक कार्ड को बनाने के लिए अब 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।  पहले कार्ड 50-50 रुपये में बनाए जाते थे, लेकिन अब 100-100 रुपये देने होंगे।

वहीं, कार्ड की अवधि भी दो साल से घटाकर एक साल की गई है। बीओडी के फैसले के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई। सभी मंडलीय प्रबंधकों को सर्कुलर भी जारी किया गया है। निगम को घाटे से उबारने के लिए फैसला किया गया है। निगम 1500 करोड़ के घाटे में है।

कई रूटों पर डीजल तक का खर्चा भी नहीं निकल रहा। बता दें कि परिवहन निगम की ओर से सम्मान कार्ड पर किराये में 30 फीसदी छूट दी जा रही है। यह कार्ड वरिष्ठ नागरिकों का बनता है। इसी तरह ग्रीन कार्ड पर 25 फीसदी और स्मार्ट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *