हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 19 से 21 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। उधर, राज्य में जगह-जगह भूस्खलन के चलते सोमवार सुबह 10:00 बजे तक 146 सड़कों पर यातायात ठप रहा। इसके अतिरिक्त 301 बिजली ट्रांसफार्मर व 20 जल आपूति योजनाएं ठप चल रही हैं। सबसे ज्यादा सड़कें, बिजली ट्रांसफार्मर शिमला, कुल्लू, मंडी जिले में प्रभावित हैं।
भूस्खलन की चपेट में आने से युवक की मौत
चंबा जिले में लाहडू-नुरपूर मार्ग पर टिक्कर नाला में एक युवक की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक मलबे के साथ खाई में चला गया। सोमवार सुबह युवक का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार पवित्र मणिमहेश यात्रा पर निकले सात दोस्तों की गाड़ी रविवार रात करीब 12:00 बजे टिक्कर नाला में कीचड़ में फंस गई। गाड़ी को कीचड़ से निकालने के लिए युवक धक्का देने के लिए बाहर निकले। इस दौरान मूसलाधार बारिश के बीच पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हो गया। दौलतपुर ऊना निवासी जसबीर पुत्र जीत सिंह निवासी भूस्खलन की चपेट में आने से मलबे के साथ बह गया।
खजांची मोहल्ला में कच्चे मकान की छत गिरी
वहीं नगर निगम धर्मशाला के खजांची मोहल्ला में सोमवार अल सुबह 4:00 बजे दो मंजिला कच्चे मकान की छत और दीवार गिरने से दो परिवार बाल-बाल बच गए। हादसे में दोनों परिवारों को लाखों रुपये को नुकसान हुआ है। परिवारों के सिर के ऊपर से छत भी छीन गई है।
कहां कितनी बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान श्रीनयनादेवी में 142.6, बैजनाथ 120.0, गुलेर 78.4, घाघस 60.4, बिलासपुर सदर 60.2, जोगिंद्रनगर 57.0, भराड़ी 50.4, पालमपुर 47.0, कांगड़ा 44.0, धर्मशाला 42.6, शिमला 15.5, सुंदरनगर 31.6, चंबा 21.0, भरमौर 27.0 व बरठीं में 37.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में 16.5, सुंदरनगर 21.8, भुंतर 21.1, कल्पा 15.6, धर्मशाला 19.9, ऊना 23.2, नाहन 24.6, पालमपुर 19.0, सोलन 21.0, मनाली 18.7, कांगड़ा 21.8, मंडी 22.3, बिलासपुर 24.1, हमीरपुर 23.7, चंबा 22.5, कुफरी 15.9, नारकंडा 13.6, रिकांगपिओ 17.8, धौलाकुआं 26.8, पांवटा साहिब 27.0, देहरा गोपीपुर 26.0, नेरी 23.1 व सैंज में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।