
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में एबीवीपी ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद एबीवीपी ने प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों को लेकर प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें सरकार से नशे के प्रकोप को रोकने की मांग की गई।
वहीं चेताया गया कि यदि नशे के प्रकोप को रोका नहीं तो आने वाले समय में एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी। जिला छात्र उद्धघोष संयोजक एबीवीपी ऋतिक ने कहा कि सरकार एसपीयू का दायरा कम करने में जुटी है। एबीवीपी ने मांग की कि छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं, विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा व परिणाम की गड़बडिय़ों को शीघ्र ठीक किया जाए, प्रदेश के विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ कर शिक्षक व गैर शिक्षकों की नियमित भर्ती की जाए।
वहीं कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की 112 हेक्टेयर जमीन को वापस दिया जाए व सरदार पटेल विश्विद्यालय का दायरा बढ़ाने की मांग की है। संगठन ने मांग की कि प्रदेश में बढ़ते नशा माफिया के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था को सुधारा जाए।