जहरीला पदार्थ निगलने से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी की माैत, पत्नी टांडा में भर्ती

former BJP candidate Rakesh Choudhary dies after swallowing poisonous substance, his wife admitted in Tanda

पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी की जहरीला पदार्थ निगलने से माैत हो गई है। जबकि चाैधरी की पत्नी की डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती है। जानकारी के अनुसार अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों को उपचार के लिए टांडा में भर्ती करवाया गया था। लेकिन मंगलवार शाम को राकेश चौधरी की माैत हो गई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दंपती ने किसी घरेलू विवाद के बाद मंगलवार सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया।  तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए टांडा अस्पताल ले गए। जहां पर राकेश चौधरी की हालत गंभीर में माैत हो गई, जबकि पत्नी खतरे से बाहर बताई जा रही।

मृतक राकेश चौधरी ग्राम पंचायत पधर के रहने वाले थे। 2022 में भाजपा के चुनाव चिह्न और 2024 व 2019 के विस उपचुनाव में दो बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा । उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राकेश चौधरी और उनकी पत्नी ने किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया । इसके बाद दोनों को उपचार के लिए टांडा में भर्ती करवाया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *