सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी अरब में रोजगार दिलाया। ये युवा जमा दो से लेकर आईआईटी और मेकेनिकल इंजीनियरिंग पास हैं। श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से नौकरी पानी वाले रजत, सुनील, जसप्रीत, अभिनव ऊना जिला से, जबकि दिनेश हमीरपुर के हैं।
दुबई की ईएफएस फेसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड के माध्यम से सऊदी अरब भेजे गए ये युवा हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग तकनीशियन, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग तकनीशियन, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट इंचार्ज और हाउसकीपिंग अटेंडेंट के तौर पर सेवाएं देंगे। इन युवाओं को 51,750 रुपये तक वेतन मिलेगा।
ईएफएस के कार्यकारी निदेशक सलीम बेग के साथ ये युवा सऊदी पहुंचे हैं। बीते साल सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दुबई दौरे के दौरान विदेश में रोजगार योजना पर चर्चा हुई थी। इस साल सितंबर में सरकार ने दुबई की ईएफएस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। दिसंबर तक 25 युवाओं को बिना भर्ती शुल्क सऊदी अरब में नौकरी दी जाएगी।
विदेश में रोजगार योजना के तहत हिमाचल के पांच युवा सऊदी अरब पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के निर्देशों पर योजना को लागू किया जा रहा है। – मानसी सहाय ठाकुर, आयुक्त श्रम एवं रोजगार
तकनीकी पाठ्यक्रम में होगा संशोधन
सीएम सुक्खू ने विदेश में रोजगार योजना को लेकर तकनीकी पाठ्यक्रमों में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। दुबई में काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया के साथ समन्वय स्थापित करने की योजना है।
कनाडा में रह रहे हिमाचली प्रदेश में करें निवेश : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि एनआरआई हिमाचली प्रदेश में निवेश करें। उन्होंने कनाडा के ओटावा पार्लियामेंट हिल में लगातार दूसरे वर्ष धूमधाम से दशहरे के सफल आयोजन के लिए कनाडा में हिमाचली प्रवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से विदेश में रह रहे हिमाचलियों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखने के लिए उनकी सराहना की और कहा कि वह राज्य के सच्चे ब्रांड अंबेसडर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष आयोजन में कनाडा के 30 से अधिक क्षेेत्रीय संघों का भरपूर सहयोग मिला और प्रवासी हिमाचलियों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे हों, लेकिन इस तरह के आयोजनों से उन्हें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है। सीएम ने प्रवासी हिमाचलियों को राज्य के विकास में योगदान देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2026 तक प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस पहल में आपकी भागीदारी हिमाचल के भविष्य को उज्ज्वल बनाने और यहां के आर्थिक विकास को और प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
हिमाचली धाम और पहाड़ी व्यंजन परोसे
कार्यक्रम में नाटी, रामलीला और पहाड़ी संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में अतिथियों को हिमाचली धाम और अन्य पहाड़ी व्यंजन परोसे गए। कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने अपने संबोधन में सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर कहा कि विजयदशमी त्योहार विभिन्न समुदायों को एकसूत्र में पिरोने और एकजुटता का संदेश देता है।
बोले सीएम-बुनियादी ढांचे पर इस वित्त वर्ष में खर्च होंगे 2,240 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए इस वित्त वर्ष में 2,240.27 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। 526.42 करोड़ रुपये का उपयोग किया जा चुका है। धनराशि से वर्ष के पहले छह माह में 18 पुल, 33 नए भवन, 190 किमी परिवहन योग्य सड़कें और 309 किमी क्रॉस-ड्रेनेज सहित कई कार्यों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। विभिन्न क्षेत्रों में 674 किमी सड़कों की टारिंग और 1,060 किमी सड़कों का नवीनीकरण किया गया। प्रदेश के 17,882 गांवों में से 15,778 को सड़क सुविधा से जोड़ दिया गया है। शेष गांव को सरकार जल्द सड़क सुविधा से जुड़ेगी।