मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रिमंडल ने श्रम और रोजगार विभाग का नाम बदलकर श्रम रोजगार और प्रवासी नियोजन विभाग करने को अपनी सहमति दी। बैठक में बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में नए स्थापित 3 यातायात सह पर्यटक पुलिस स्टेशनों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 48 पदों को सृजित करने और भरने को मंजूरी दी गई ताकि कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर यातायात का प्रबंधन और नियंत्रण किया जा सके और सड़क सुरक्षा मानदंड सुनिश्चित किए जा सकें। वहीं मंत्रिमंडल ने ग्रामीण विकास विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 35 पदों को भरने का भी निर्णय लिया। वहीं बैठक में राज्य में अगले 5 वर्षों में पटवारियों के रूप में 874 उम्मीदवारों का चयन करने और उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया।