खाने लायक नहीं दिल्ली की कंपनी का सरसों तेल, बाजार से वापस मंगवाया स्टाॅक

Himachal: Delhi company's oil unsafe, orders issued to withdraw stock

हिमाचल में दिल्ली बेस्ड एक नामी कंपनी का सरसों और सोयाबीन ऑयल खाने लायक नहीं पाया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो हफ्ते पहले सोलन जिले के दाड़लाघाट, बद्दी से तेल के सैंपल लेकर सीटीएल कंडाघाट भेजे थे। जांच में दोनों तरह का तेल अनसेफ निकाला। सोयाबीन ऑयल मिक्स-ब्रांडेड भी पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरसों, सोयाबीन ऑयल में प्रयोग होने वाली सामग्री की मात्रा नहीं है।

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मानकों के अनुसार भी तेल तैयार नहीं किया गया है। विभाग ने दुकानदारों को नोटिस भेज दिए हैं और 30 दिन में  बिल और अन्य दस्तावेज मांगे हैं। कंपनी पर भी कार्रवाई भी की तैयारी है। 

फिलहाल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने कंपनी को अनसेफ पाए गए तेल का सारा स्टॉक वापस मंगवाने आदेश दे दिए हैं। कंपनी को हफ्ते का समय दिया है। त्योहारी सीजन में विभाग बाजारों से खाद्य पदार्थों समेत ऑयल व अन्य वस्तुओं के सैंपल भर रहा है। सैंपलों की जांच सीटीएल कंडाघाट और चंडीगढ़ प्रयोगशाला में करवाई जा रही है, जहां से 15 दिन में रिपोर्ट मिल रही है। संवाद

सरसों और सोयाबीन ऑयल के सैंपल जांच में अनसेफ पाए गए हैं। कंपनी ने एफएसएसएआई मानकों के अनुसार तेल तैयार नहीं किया है। कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी और दुकानदार को भी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *