हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना, जानें माैसम पूर्वानुमान

Himachal Weather: imd forecast of rain in some places of middle and high mountains of Himachal, know the weath

हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 22 अक्तूबर को बारिश की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 21 अक्तूबर तक माैसम साफ बना रहेगा। 22 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं चोटियों पर बर्फ के फाहे गिर सकते हैं। 23 से 25 अक्तूबर तक माैसम साफ रहेगा। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी माैसम साफ बना हुआ है। 3,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर शुक्रवार को भी बर्फ के फाहे गिरे। इससे ठंड बढ़ गई है।

पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश
उधर, पोस्ट मानसून सीजन में 1 से 19 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। कांगड़ा में सामान्य से 94, किन्नाैर 98, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 80 व ऊना जिले में 43 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमाैर व सोलन जिले में इस अवधि के दाैरान बारिश हुई ही नहीं। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.0, सुंदरनगर 13.1, भुंतर 11.3, कल्पा 4.6, धर्मशाला 15.0, ऊना 14.8, नाहन 18.3, केलांग 2.9, पालमपुर 12.0, सोलन 10.3, मनाली 9.1, कांगड़ा 14.3, मंडी 15.5, बिलासपुर 15.8, हमीरपुर 15.5, चंबा 13.8, डलहाैजी 12.3, कुफरी 9.9, कुकुमसेरी 1.6, नारकंडा 8.8, भरमाैर 11.9, रिकांगपिओ 8.2, धाैलाकुआं 16.2, समदो 5.9, कसाैली 14.5, सराहन 9.5, पांवटा साहिब 20.0, ताबो 0.1, मशोबरा 11.2 व सैंज में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *