हिमाचल बिजली बोर्ड में इन श्रेणियों के 51 पद किए खत्म, अधिसूचना जारी

HPSEB: 51 posts of these categories abolished in Himachal Electricity Board, notification issued

हिमाचल बिजली बोर्ड में 51 पद खत्म कर दिए गए हैं। इनमें अधीक्षण अभियंता वर्क्स के सात पद भी हैं। ये पद मुख्य अभियंता कार्यालय आॅपरेशन शिमला, धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर, मुख्य अभियंता जेनरेशन हमीरपुर, मुख्य अभियंता ईएस शिमला, मुख्य अभियंता परियोजना शिमला में हैं। बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने इसकी अधिसूचना जारी की है। 

बोर्ड की ओर से पद खत्म करने का कारण युक्तीकरण बताया गया है।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि इलेक्टि्रकल डिविजन में सहायक अभियंता वर्क्स के पदों को ड्राइंग और आईटी काॅडर से पदोन्नत पदों से भरा जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता वाणिज्य एवं वर्क्स के छह पद खत्म कर वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता वर्क्स के रूप में पुन नामित किए गए हैं। ये पद डलहौजी, रामपुर, रोहड़ू, सोलन, नाहन में खत्म किए गए हैं। वहीं, सहायक अभियंता वर्क्स के 22 पद कुमारसैन, काजा, रिकांगपिओ, रोहड़ू, सोलन, अर्की, धर्मशाला, नगरोटा बगवां, लंबागांव, बैजनाथ, डलहौजी, नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर, करसोग, सरकाघाट, जोगिंद्रनगर, मनाली, नादौन, बड़सर, घुमारवीं, अंब में समाप्त किए गए हैं। सहायक अभियंता के ही 16 अन्य पद कांगड़ा, डलहौजी, शिमला, रामपुर, रोहड़ू, मंडी, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, शिमला, पालमपुर, भावानगर और नाहन में खत्म कर दिए गए हैं। 

कर्मचारी बोले- आदेश वापस न लिया तो सामूहिक अवकाश करेंगे 
कर्मचारी और इंजीनियरों के संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि पद जॉइंट फ्रंट के भारी विरोध के बावजूद पद खत्म करने से भारी आक्रोश है। फ्रंट के संयोजक लोकेश ठाकुर, सह संयोजक लक्ष्मण कापटा और सह संयोजक हीरालाल वर्मा ने कहा कि आपातकालीन बैठक में फैसला किया गया कि शनिवार से कर्मचारी व अभियंता वर्क टू रूल काम करेंगे। 6 से सुबह 9 बजे तक मोबाइल बंद रखेंगे। मोबाइल एप से घरेलू उपभोक्ताओं और होटलों का सर्वेक्षण भी बंद किया जाएगा। उन्होंने 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आदेश 28 अक्तूबर से पहले वापस नहीं लिया तो सभी सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *