बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी
सोलन। द डिजिटल मीडिया क्लब सोलन का पहला सम्मान समारोह दीपावली से पर्व के अवसर पर आयोजित किया गया। यहां माल रोड पर स्थित के होटल पैरागॉन के सभागार में आयोजित इस शानदार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में क्लब के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में गायक सोनू ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। सभी सदस्यों के क्लब की ओर से दीपावली के उपहार भेंट किए गए।
कल शाम साढ़े छह बजे द डिजिटल मीडिया क्लब सोलन का पहल सम्मान समारोह सोलन के मॉल रोड स्थित होटल पैरागॉन के सभागार में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों की समस्याओं को लेकर वे विधानसभा में सवाल उठाते रहे हैं। भविष्य में भी वे अपने प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सहयोग डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के पत्रकारों की चुनौतियों से वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं और इन चुनौतियों के बीच लगातार कार्य करके सूचनाओं व समाचारों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अनवरत कार्य कररहे पत्रकारों को वे सेल्यूट करते हैं।
इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे न्यूज वेबसाइट खबर हाट के एडिटर इन चीफ प्रदीप चौहान ने युवा पत्रकारों को संदेश दिया कि वे लगातार अध्ययन करें ताकि उनकी खबरों के प्रस्तुतिकरण को नए आयाम मिल सकें। उन्होंने वेब पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी चर्चा की। कसौली के कांग्रेस नेता दिग्विजय कश्यप ने भी अपने संबोधन में डिजिटल मीडिया के पत्रकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के इस डिजिटल युग में डिजिटल मीडिया समाचार व सूचनाओं के आदान प्रदान का सरल व त्वरित माध्यम बनकर उभरा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे सोलन केवरिष्ठ अधिवक्त आदित्य ठाकुर ने भी डिजिटल मीडिया क्लब को अज के सोलन की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे हाटल पैरागॉन के एमडी सुरेंद्र वर्मा व एमपीसी फार्मा के एमडी गौतम जैन सुराना,उदय राज एडवटाइजर के एमडी उदय कपूर व कसौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन वशिष्ठ ने डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार जताया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मदन शर्मा ने नए अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर को सम्मानित किया जबकि भूपेंद्र ने संस्थापक अध्यक्ष मदन शर्मा को स्मृति चिहृन प्रदान कर उन्हें विदाई दी। क्लब के प्रेस सचिव हेमंत शर्मा, और सचिव अमर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में गायक सोनू ने अपनी प्रस्तुतियां भी दीं। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक कृष्ण स्वरूप, अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन अरोड़ा, महासचिव तिलक राज शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश राजटा और रोहित गोयल, कोषाध्यक्ष ललित वर्मा,प्रेस सचिव हेमंत शर्मा, सचिवन नरेंद्र वर्मा एवं अमर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य वाणी अरोड़ा, क्लब के सदस्य रोहन ठाकुर, चरण सिंह, भावना ठाकुर, जय ठाकुर, कमलजीत, पंकज जोशी, पूजा राजपूत, विकास शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की फोटो ग्राफी संजय वर्मा ने व सहयोग जितेंद्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन तेजपाल नेगी ने किया।