हिमाचल प्रदेश सरकार ने राशनकार्ड उपभोक्ताओं के लिए सितंबर महीने के राशन का आवंटन कर दिया है। प्रति राशनकार्ड पर उपभोक्ताओं को 14 किलो आटा और पांच किलो चावल मिलेगा। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं, जिन्हें सरकार की ओर से सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। डिपो में यह राशन बाजार मूल्य की अपेक्षा आधे दामों पर मिलता है। प्रदेश सरकार की माने तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अगर सड़कें खराब रहती हैं तो ऐसी हेलिकाप्टर से भी राशन पहुंचाया जा सकता है।प्रदेश सरकार की ओर से राशनकार्ड उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें (मलका, माश, दाल चना और मूंग), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करवाती है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से महीने के अंतिम सप्ताह में राशन का आवंटन किया जाता है। विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा कि राशन उपभोक्ताओं को सितंबर महीने में उपभोक्ताओं को 14 किलो आटा और पांच किलो चावल दिया जाएगा।डिपुओं का निरीक्षण और सैंपल जुटाने के दिए
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को डिपुओं का निरीक्षण करने के लिए कहा है। इसके अलावा नियमित तौर पर खाद्य वस्तुओं की जांच करने के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।