हिमाचल में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का पांच लाख तक का होगा मुफ्त इलाज

Ayushman Bharat: Himachal, elderly people above 70 years of age will get free treatment up to Rs 5 lakh

हिमाचल प्रदेश में 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का अब पांच लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बुजुर्गों का यह सुविधा मिलेगी। बुजुर्गों को योजना में शामिल करने के लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब जल्द ही योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जाएंगे।

कार्ड पर लाभार्थी देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। योजना से हजारों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा। सरकार ने हाल ही में मंत्रिमंडल बैठक में वरिष्ठ नागरिकों को योजना में शामिल करने का फैसला लिया था।

सरकार ने जारी की अधिसूचना
स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी ने कहा कि कैबिनेट फैसले के अनुसार 70 या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। हिमाचल में अभी करीब दो लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। वहीं छूटे लोगों को अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करने के लिए हिमकेयर योजना भी शुरू की। हिमकेयर कार्ड के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के उपचार की राशि का भुगतान भी सरकार करती है। इसमें पांच लाख तक का इलाज करवा सकते हैं।

इन बीमारियों का करवा सकेंगे उपचार
– आयुष्मान कार्ड पर बुजुर्ग कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद समेत अन्य बीमारियों का नि:शुल्क उपचार

कहां और कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
-पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।
– कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
– चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी कार्ड बनाए जा सकते हैं।
– योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से भी कार्ड बनवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *