हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। 1 सितंबर से प्रदेश के कुछ भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 5 सितंबर तक कई भागों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। बुधवार को राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। प्रदेश में कहीं भी बुधवार को बारिश दर्ज नहीं हुई। प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते अभी भी 270 सड़कों पर आवाजाही ठप है। मंडी जोन में 118, हमीरपुर में 55, शिमला में 63 और कांगड़ा जोन में 31 सड़कें बंद हैं। 40 पेयजल योजनाएं भी प्रदेश में प्रभावित चल रही हैं।