वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 में छाया हिमाचल, सुपर-100 में छह विद्यार्थी शामिल

Himachal shines in Veeragatha Project 4.0, six students included in Super-100

रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट वीरगाथा 4.0 में हिमाचल प्रदेश के छह बच्चों ने सुपर 100 में अपनी जगह बनाई है। यह प्रोजेक्ट वीरता पुरस्कार विजेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। प्रतियोगिता में देशभर के स्कूलों के कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। हिमाचल में वीरगाथा प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न गतिविधियां समग्र शिक्षा माध्यम से कराई गईं। प्रोजेक्ट वीरगाथा 4.0 की लांचिंग 5 सितंबर 2024 को हुई थी, इसके तहत स्कूल स्तर पर बच्चों ने अपनी एंट्री MyGov पोर्टल पर ऑनलाइन जमा की।

छात्रों ने वीरता पुरस्कार विजेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित विभिन्न गतिविधियों, जैसे कविताएं, पैराग्राफ लेखन, पेंटिंग और मल्टीमीडिया प्रस्तुतियां में भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए छात्रों के चार वर्ग बनाए गए थे। इनमें कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों का पहला वर्ग, कक्षा 6 से 8 तक दूसरा, कक्षा 9 से 10 तक तीसरा और कक्षा 11 से 12 तक चौथा वर्ग है। इनका मूल्यांकन पहले जिला स्तर पर, फिर राज्य स्तर पर और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इसमें हिमाचल के छह बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर सुपर 100 विजेता में शामिल रहे हैं। इनमें हर्षिता (चौथी) राजकीय प्राथमिक पाठशाला थामारी (मंडी), ओजस (12वीं) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग (शिमला) शामिल हैं। इनके अलावा रोहींन (8वीं) कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी (शिमला) और वंशिल चौहान (कक्षा 5वीं) दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला, अक्षिता (8वीं) एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर (मंडी) और शुभम ओम्टा (10वीं) सेंट ल्यूक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में इस आयोजन में करीब 1.70 लाख बच्चों ने भाग लिया। जिला स्तर पर बच्चों का मूल्यांकन करने के बाद 3543 छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। राज्य स्तर पर समग्र शिक्षा निदेशालय द्वारा गठित एक कमेटी ने मूल्यांकन किया और 40 छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर प्रदान किया, जिनमें से छह छात्रों ने देश के सुपर 100 में अपनी जगह बनाई। सुपर 100 के बच्चों को रक्षा एवं शिक्षा मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा। प्रोजेक्ट वीरगाथा 2021 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य वीरता पुरस्कार विजेताओं के साहसिक कार्यों और स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं को छात्रों के बीच प्रसारित करना है समग्र शिक्षा के निदेशक राजेश शर्मा ने इन बच्चों को सुपर 100 में स्थान बनाने पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *