प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को डिपो में सस्ता सरसों और रिफाइंड तेल मिल सकता है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने तेल के टेंडर के लिए कंपनियों से सैंपल मांगें हैं। शुक्रवार को सैंपल जमा करने की अंतिम तारीख थी। इसमें करीब छह कंपनियों ने निगम कार्यालय में सैंपल जमा कराए हैं। जिन कंपनियों के सैंपल गुणवत्ता में सही पाई जाते हैं, उन्हें टेंडर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से शनिवार को इन सैंपलों की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाना है खाद्य आपूर्ति निगम अभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर 110 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल दे रहा है। बताया जा रहा है कि मार्केट में तेल के दाम में कुछ गिरावट आई है। ऐसे में अनुमान है कि दाम कम हो सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। प्रदेश सरकार की ओर से राशनकार्ड उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें (मलका, माश, दाल चना और मूंग) दो लीटर तेल (एक रिफाइंड और एक सरसों), चीनी, और एक किलो सब्सिडी पर नमक दिया जा रहा है। अब खाद्य आपूर्ति निगम डिपो में धूप भी उपलब्ध कराएगा। इसको लेकर भी कंपनियों से एमओयू साइन किया जाएगा। निगम उपभोक्ताओं को क्वालिटी और खुशबू वाला धूप उपलब्ध कराना चाहती है। यह धूप बाजार मूल्य से सस्ता होगा। अब खाद्य आपूर्ति निगम डिपो में धूप भी उपलब्ध कराएगा। इसको लेकर भी कंपनियों से एमओयू साइन किया जाएगा। निगम उपभोक्ताओं को क्वालिटी और खुशबू वाला धूप उपलब्ध कराना चाहती है। यह धूप बाजार मूल्य से सस्ता होगा।