सीजन का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, ऊना में 39, धर्मशाला में 30 डिग्री पहुंचा तापमान

Himachal Weather Chances of rain snowfall hailstorm in Himachal from today till 27 April

हिमाचल में बुधवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ। सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। ऊना में अधिकतम तापमान 39 और धर्मशाला में 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। 24 से 27 अप्रैल तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने का पूर्वानुमान है। शिमला सहित प्रदेश के मध्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में 27 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा।

राजधानी शिमला और धर्मशाला में भी बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी का असर बढ़ने लगा है। बुधवार को प्रदेश के 12 स्थानों में पारा 30 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के उच्च पर्वतीय व आसपास के मध्य पहाड़ी कुछ क्षेत्रों में आगामी चार दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। 24 से 27 अप्रैल तक ऊंची पहाड़ियों और आसपास के मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 28 अप्रैल से इन क्षेत्रों में भी माैसम साफ रहने की संभावना है।

उधर, मंगलवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 15.2, कल्पा में 6.0, धर्मशाला में 12.6, ऊना में 14.5, नाहन में 17.9, केलांग में 0.3, मनाली में 8.9, कांगड़ा-मंडी में 16.1, बिलासपुर में 15.2, हमीरपुर में 14.1, कुफरी में 12.1, कुकुमसेरी में 3.8, बरठीं में 13.8, पांवटा साहिब में 25.0, देहरागोपीपुर में 17.0 और ताबो में 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मानसून पूर्व सीजन में सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश
हिमाचल में मानसून पूर्व सीजन में 1 मार्च से 23 अप्रैल तक प्रदेश में 30 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के लिए 162.09 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 113.4 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। चंबा में सामान्य से 7, चंबा में 44, हमीरपुर में 19, कांगड़ा में 33, किन्नाैर में 34, कुल्लू में 3, लाहाैल-स्पीति में 47, मंडी में 8, शिमला में 5, सिरमाैर में 20, सोलन में 24 और ऊना में 45 फीसदी कम बारिश हुई।

अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

ऊना39.0
हमीरपुर37.5
धौलाकुआं36.2
बिलासपुर 35.7
चंबा35.3
बरठीं 34.6
सुंदरनगर 34.3
मंडी33.8
नाहन33.3
सोलन32.0
धर्मशाला30.0
शिमला25.4
मनाली25.0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *