शिमला घूमने आए पर्यटकों में डर…


 

Pahalgam Terror Attack Fear among tourists visiting Shimla tourists conversation with Amar Ujala

कश्मीर में सैलानियों पर हुए हमले से शिमला घूमने आए सैलानी भी सकते में हैं। पर्यटकों ने बातचीत के दौरान कहा कि शिमला एक शांत जगह है लेकिन जिस तरह से पहलगाम में हमला हुआ है उसके मद्देनजर यहां भी पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए। कुछ पर्यटकों ने कुफरी में मनमर्जी के दाम वसूलने के आरोप लगाए। सरकार औरर जिला प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

photo credit to amar ujala…

शिमला आना एक अच्छा फैसला था। पिछले कुछ दिनों से यहां आना और घूमना एक अच्छा अनुभव रहा लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले घटना के बाद से परिवार के लोग बहुत डरे हुए हैं। घटना के बाद बाकी पर्यटन स्थलों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में अच्छी सुरक्षा व्यवस्था होना बहुत जरूरी है

पहलगाम में घटना का पता चला तब डर महसूस हुआ। ऐसी घटना हिमाचल में न हों, इसके लिए सुरक्षा कर्मी तैनात होने चाहिए। इसके अलावा निजी टैक्सी चालकों की पहचान और किराये की जानकारी के लिए मीटर सिस्टम होना चाहिए। जिससे किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके- प्रियंवदा माहंती, ओडिशा

शिमला में पहली बार घूमने आए है यहां का अनुभव कुल मिलाकर अच्छा रहा लेकिन जब हम कुफरी के एक एडवेंचर पार्क में ले जाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई। उनसे झूठ कहा गया कि वहां गाड़ी नहीं जाती और उनसे टैक्सी में जाने के लिए कई गुना ज्यादा किराया वसूला गया, पूछने पर कहा कि ये दरें सरकार ने लागू की हैं- शौर्य, उत्तराखंड

यहां आकर शांति महसूस होती है, लेकिन जब कश्मीर जैसी घटनाएं होती हैं तो एक डर का माहौल पैदा हो जाता हैं। हालांकि हिमाचल आने पर सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है सभी एंट्री प्वाइंट पर सही तरीके से जांच हो रही है। मुख्य पर्यटन स्थल रिज, मालरोड पर आने वालों की जांच होनी चाहिए- प्रतीक सिंह, चंडीगढ़

पहली बार शिमला घूमने आए हैं यहां परिवार के साथ आकर काफी अच्छा लग रहा है। ऐसी घटनाओं के बाद कहीं जाने से पहले डर लगता है। इसके लिए लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि, पर्यटकों को किसी तरह की चिंता न हो- पुष्पा चौहान, चंडीगढ़

छात्रों के एक समूह रिशभ सारस्वत, परम बतरा और अरनव चौधरी ने बताया कि वह हरियाणा यमुना नगर से शिमला स्काउट एंड गाइड की ओर से शिमला घूमने आए हैं। बताया कि यहां के रिज मैदान, मालरोड, मंदिरों, बाजारों में घूमकर अच्छा लग रहा है। यहां का मौसम बहुत अच्छा है। यहां आकर अच्छा लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *