गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन जिले का ऐसा पहला सरकारी महाविद्यालय बन गया है, जहां छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। महाविद्यालय के नए नियमों के मुताबिक अब छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से तय की गई ड्रेस में ही आना होगा। महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से जारी ड्रेस कोड को छात्र-छात्राओं ने बिना किसी विरोध के स्वीकार किया है। महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रबंधन की ओर से तय नए ड्रेस कोड में आने भी शुरू हो गए हैं। छात्राओं के लिए हल्के जामुनी रंग की सलवार और कमीज, सर्दियों में काले रंग की स्वेटर, जबकि छात्रों के लिए हल्के जामुनी रंग की कमीज और ग्रे रंग की पेंट के साथ सर्दियों में सिल्वर ग्रे रंग की स्वेटर ड्रेस कोड में रखा है। महाविद्यालय में संस्कारों के साथ-साथ अनुशासन व समानता का कायम करना इसका मकसद रहा। महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं अलग-अलग तरह के वस्त्र पहनकर आ रहे थे। इनमें कई साधारण परिवार से संबंधित भी थे। ऐसे में छात्र-छात्राओं में अनुशासन व समानता कायम करने के मकसद से महाविद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के साथ बैठक और ड्रेस कोड पर चर्चा की।