हिमाचल प्रदेश के 148 परीक्षा केंद्रों में 35,200 अभ्यर्थियों ने रविवार को कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा दी। 360 पदों के लिए 43,075 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 82 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। राज्य लोकसेवा आयोग ने जिला और उपमंडल स्तर पर 16 स्थानों पर परीक्षा का आयोजन किया। रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा ली गई। अभ्यर्थियों से बहुविकल्प वाले 100 सवाल पूछे गए। लिखित परीक्षा में प्रति गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। एक से अधिक उत्तर देने पर जवाब को गलत माना जाएगा। उत्तर नहीं देने की स्थिति में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, एक प्रश्न के चार विकल्पों में से एक सही उत्तर के बजाए अगर दो सही उत्तर होंगे तो उन सभी उम्मीदवारों को जो इन दोनों सही उत्तरों में से किसी एक को लिखा होगा तो, उन्हें उस प्रश्न के लिए आवंटित अंक नहीं मिलेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पथ परिवहन निगम ने अभ्यर्थियों की मांग पर कई क्षेत्रों में विशेष बसें भी चलाई। आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भारी उत्साह देखा गया। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हुई।