# बदल सकता है चिंतपूर्णी में प्रस्तावित रोप-वे का स्थान|

himachal news alert

The location of the proposed ropeway in Chintpurni may be changed

भरवाईं (ऊना)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नादौन विधानसभा दौरे के दौरान चिंतपूर्णी के व्यापारियों ने स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान विधायक बबलू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव कालिया, कांग्रेस नेता रवि पराशर, विक्रांत सूद ने मुख्यमंत्री को चिंतपूर्णी के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करवाया।

विधायक सूदर्शन सिंह बबलू और संजीव कालिया ने मुख्यमंत्री से कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर के आसपास जो रोपवे बनाने की बात की जा रही, उससे चिंतपूर्णी के दुकानदारों में फफी रोष है। चिंतपूर्णी में पहले से ही दुकानदारों, टैक्सी चालकों, होटल मालिकों का कामकाज ठप पड़ा है। ऐसे में रोपवे के निर्माण से सैकड़ों दुकानदार उजड़ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर रोपवे का निर्माण करना ही है तो उसे किन्नू से बाबा श्री माईदास सदन तक कहीं भी किया जाए। इसको लेकर दुकानदारों को भी कोई दिक्कत नहीं है। वहीं, मुख्यमंत्री ने विधायक बबलू और अन्यों को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में गंभीर है। चिंतपूर्णी के किसी भी दुकानदार की दुकानदारी प्रभावित न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। रोपवे का स्थान बदलकर इसे कहीं दूसरी जगह लगाया जाए, इसको लेकर स्थानीय विधायक उन्हें प्रोपोजल भेंजे।

बता दें कि बीते दिनों चिंतपूर्णी व्यापार मंडल होटल एसोसिएशन टैक्सी यूनियन और बारीदार सभा के सदस्यों ने रोपवे के विरोध में चिंतपूर्णी में चार घंटे तक बाजार बंद रखकर रोष रैली निकाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *