हिमाचल न्यूज़ अलर्ट …
विनय कुमार ने कहा कि शीघ्र ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि रेणुका क्षेत्र की प्रमुख ददाहू-बेचड़ का बाग मार्ग के अपग्रेडेशन के लिए 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अति शीघ्र ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड़ का बाग में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों व अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है और कई योजनाएं शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही साल में 50 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का लक्ष्य था, लेकिन प्रदेश में आई त्रासदी के कारण इसमें विलंब हुआ है।
गड़ह स्कूलों में सृजित होंगे डीपीई के पद
विनय कुमार ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड़ का बाग और संगडाह में डीपीई के पद सृजित करने के लिए मामला प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही स्कूल बहुत पुराने है, लेकिन अभी तक इनमें डीपीई के पद सृजित नहीं किए गए हैं।
साइंस लैब व भवन के निर्माण को पूरा करने के लिए 43.55 लाख
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि बेचड़ बाग स्कूल में एक करोड़ रुपये की लागत से साइंस लैब एवं भवन का निर्माण काफी लंबे समय से लंबित है, लकिन अब इस लैब भवन निर्माण कार्य को 31 मार्च से पूर्व पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस साइंस लैब भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 43.55 लाख रुपये की धनराशि लोक निर्माण विभाग को मुहैया करवाई गई है।