# द हंस फाउंडेशन एमएमयू नगर की टीम 1,2 व 4 के द्वारा सोलांग में स्थित बस्ती, हिरनी गाँव व सेऊबाग गाँव ‌‌में विशेष चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन ‌…

नग्गर मेडिकल ब्लॉक में कार्यांवित संस्था हँस फाउंडेशन की मोबाईल मेडिकल यूनिट 1,2 व 4 ने 14 जनवरी को सोलांग में स्थित बस्तियों, हिरनी गाँव व सेऊबाग में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। साथ ही स्वस्थ शरीर के दौरान थायराइड के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया| स्वास्थ्य शिविर के दौरान 130 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया व आवश्यक अनुसार लैब टेस्ट भी किए गए| साथ ही लोगों को औषधियां भी वितरित की गई|

इस मौके पर मोबाइल मेडिकल यूनिट 1 में डॉ रमेश शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आयुशी सूद, लैब टेक्नीशियन नागन देवी, फार्मासिस्ट सीमा ठाकुर, पायलेट केहर सिंह, मोबाइल मेडिकल यूनिट 2 में डॉ निशांत शर्मा,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी फुन्चोग डोलमा, लेब टेकनीशियन रोहित सिंह व प्रवीण कुमार और साथ में मोबाइल मेडिकल यूनिट 4 में डॉ अश्मिता शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दीवान सिंह, फार्मासिस्ट आयशा व पायलट संदीप कुमार मौजूद रहे|
लोगों के द्वारा हंस फाऊंडेशन की इस अनूठी मुहिम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को संचालित करते रहने की स्वीकृति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *