प्रदेश के सभी भागों में छह दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मैदानी जिलों के कुछ भागों में दो दिनों तक कोहरा व शीतलहर का अलर्ट जारी हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में छह दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, मैदानी जिलों के कुछ भागों में दो दिनों तक कोहरा व शीतलहर का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 24 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 20 जनवरी तक ऊना और कांगड़ा, बिलासपुर और मंडी जिले के अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर व जमीन पर पाला पड़ने की स्थिति जारी रहने के आसार हैं। वहीं, अगले दो दिनों के दौरान बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब व धौलाकुआं) और सोलन (बद्दी) और नालागढ़) के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है।
ऐसे में सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है। हालांकि, गुरुवार को मैदानी जिलों में कोहरे व ठंड से कुछ राहत मिली और धूप खिली। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में दो सप्ताह के बाद गुरुवार सुबह से धूप खिली। सुबह से लोगों को सूर्य देव के दर्शन हुए। धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। लोगों को भारी ठंड और कोहरे से छुटकारा मिला है। इससे पहले यहां पर दोपहर को मात्र एक घंटे के लिए ही धूप निकल रही थी। सबसे ज्यादा प्रभावित यहां के उद्योग हो रहे थे। क्योंकि उनका कच्चा और तैयार माल पहुंचने में देरी हो रहे थी।
10 वर्षों में जनवरी में सबसे कम बारिश दर्ज
मौसम विभाग की ओर से 1901 के बाद से सबसे कम वर्षा वाले शीर्ष 10 सालों का आंकड़ा जारी किया गया है।
साल बारिश
2024 (18 जनवरी 2024 तक) -99.7
1966 -99.6
2007 -98.5
1902 -92.4
1986 -91.4
2018 -90.5
1916 -87.8
1936 -86.5
1963 -83.5
1998 -83.4
1914 -81.4
मंडी के तीन शिक्षा खंडों में स्कूलों की समयसारिणी में बदलाव
जिला दंडाधिकारी मंडी अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला के कुछ मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय घने कोहरे के कारण बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बल्ह, सलवाहन तथा औट शिक्षा खंडों के सभी निजी व सरकारी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया है। जिसके तहत इन शिक्षा खंडों के सभी निजी व सरकारी स्कूल सुबह 9:30 बजे से 3:30 बजे तक खुले रहेंगे। आदेश के अनुसार हालांकि, संबंधित प्रारंभिक व उच्च शिक्षा उप निदेशक द्वारा उपरोक्त स्कूलों के बंद होने के समय को बाद में बढ़ाया जा सकता है। प्रारंभिक व उच्च शिक्षा उपनिदेशक व संबंधित क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्य को इन आदेशों की कड़ाई से पालना करने को कहा गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। 31 जनवरी तक या आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।
26 जनवरी से 1 फरवरी के बीच हो सकती है बारिश-बर्फबारी
मौसम विभाग के विस्तारित रेंज मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ऊपर दिए गए मानचित्र के अनुसार 26 जनवरी से 1 फरवरी के बीच राज्य के कई भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू के कुछ हिस्सों के लिए औसत वर्षा की सामान्य बताई गई है। राज्य के बाकी हिस्सों के लिए भी सामान्य है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.1, सुंदरनगर 1.3 , भुंतर 0.4 , कल्पा -3.6, धर्मशाला 5.2, ऊना 2.2, नाहन 6.1, पालमपुर 3.0, सोलन 2.2, मनाली 0.2, कांगड़ा 3.8, मंडी 1.1, चंबा 3.2, डलहौजी 2.8 , जुब्बड़हट्टी 4.8, कुफरी 1.2, नारकंडा -1.2, रिकांगपिओ -0.6, सेऊबाग 0.5, धौलाकुआं 4.6, बरठीं 1.7, समदो -5.8, पांवटा साहिब 5.0, सराहन 1.5 और देहरागोपीपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।