अयोध्या के सबसे नजदीकी स्टेशन कटरा और रामघाट पर श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। दोनों जगह एक-एक हजार श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशनों पर एक-एक अतिरिक्त काउंटर खोला जा रहा है।
अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर के श्रद्धालुओं का अयोध्या पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए सभी रेलवे जोन अपने-अपने क्षेत्र से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएंगे। हालांकि, अभी इनकी समय सारिणी घोषित नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि 28 जनवरी से अधिकांश ट्रेन चलने लगेंगी।
उत्तर भारत से अयोध्या आने वाली ट्रेनों को लखनऊ-बाराबंकी, मुंबई की तरफ से आने वाली ट्रेनों को प्रयागराज के रास्ते आना होगा। इसके अलावा बिहार-पश्चिम बंगाल की तरफ से आने वाली ट्रेनों को छपरा-वाराणसी-अयोध्या अथवा छपरा-गोरखपुर-मनकापुर के रास्ते आना-जाना होगा। इसके लिए रेलवे की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। बाराबंकी-अयोध्या रूट पर चल रहा दोहरीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इससे ट्रेनों के आवागमन में सुविधा होगी।