राज्य स्तारीय बैंकरर्ज़ समिति की बैठक सम्पबन्न.
हिमाचल प्रदेश राज्य के राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक यूको बैंक ने 06.12.2022 को एसएलबीसी की 166वीं बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता सोमा शंकर प्रसाद, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की।
बैठक में प्रदेश में चल रहीं सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैंकों द्वारा प्रदेश के वित्तीरय उत्थारन में दिये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुये श्री सोमा संकर प्रसाद, प्रबंध निदेशक एवं मुख्यथ कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यत मंत्री स्वाबलम्बान योजना के अंतर्गत इस वर्ष के लिये 3000 ऋण खातों का लक्ष्यम रखा गया है और प्रथम छमाही के दौरान 1345 ऋण प्रस्तातवों की स्वीरकृति दी जा चुकी है जिसमें 170 करोड़ की राशि वितरित की गई है।
चालू वित्ती य वर्ष के दौरान प्रदेश में कार्यरत बैंकों ने वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत प्राथमिक एवं गैर प्राथमिक क्षेत्र के संयुक्ते रु.16754 करोड के लक्ष्या के विपरीत रु.17218 करोड के ऋण स्वीतकृत कर 103% लक्ष्ये प्राप्तब किया।
दूसरी तिमाही की समाप्ति पर हिमाचल प्रदेश कुल व्य्वसाय रु.222595 करोड़ पहुंच गया जिसमें से रु.161994 करोड़ की जमाराशियां एवं रु.60600 करोड़ के ऋण उपलब्धस करवाये जा चुके हैं।इस समय प्रधान मंत्री फूड एण्ड माइक्रो प्रोसेंसिंग योजना को सरकार काफी प्रोत्सावहन दे रही है। इस योजना के अंतर्गत 710 ऋण प्रकरण स्वी्कृत कर के हि.प्र. पूरे देश में प्रथम स्था न पर है।
बैठक के प्रमुख प्रतिभागी:
सोमा शंकर प्रसाद, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक, यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, कलकत्तार।
प्रबोध सक्सेकना, अतिरिक्ति मुख्य सचिव, वित्ति, हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला । प्रदीप आनंद केशरी, डीजीएम एवं संयोजक राज्य् स्तकरीय बैंकर समिति, यूको बैंक, शिमला। आर. एस. अमर, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, शिमला विवेक पठानिया, महा प्रबंधक, नाबार्ड, शिमला जे सी नेगी इंचार्ज, राज्य स्तकरीय बैंकर समिति, यूको बैंक शिमला।