# पीड़ितों के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लगाए आरोप, कहा- जानबूझ कर लगाई गई आग|

हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के बद्दी में हिलटॉप स्थित परफ्यूम बनाने वाली अरोमा फैक्टरी में हुए भीषण अग्निकांड के प्रभावितों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्टरी में आग लगने के बाद स्टाफ के लोग मौके से भाग गए, जबकि वर्कर अंदर जल गए।

कुछ कामगार कूदकर मर गए, जबकि कंपनी के कर्मचारियों को कुछ नहीं  हुआ है। उत्तरप्रदेश की बंदना ने कहा कि फैक्टरी में उनकी बहन काम करती, लेकिन अभी उसका पता नहीं चल पाया है। वंदना ने आरोप लगाया कि कंपनी घाटे में चल रही थी और इसे बंद करने की तैयारी थी।

यह बात स्टाफ को भी पता था। इसलिए कंपनी से फैक्टरी को आग के हवाले कर दिया। जानबूझ कर आग लगाकर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी गायब हो गए, लेकिन कामगारों को जान गंवानी पड़ी। कंपनी के मालिक, एमडी, जीएम, एचआर, सुपरवाइजर सब गायब हैं। परिजनों के अनुसार यदि कंपनी घाटे में चल रही थी तो जलाई क्यों गई और क्यों मजदूरों की जान ली गई। परिजनों ने मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। कहा कि कंपनी में करीब 400 लोग काम करते थे। इसमें से कई लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *