शिमला जिले के ढली के पास वाटर कैचमेंट वन्यजीव अभयारण्य में शिमला मंडल की वन मित्र भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ढली के पास वाटर कैचमेंट वन्यजीव अभयारण्य में शिमला मंडल की वन मित्र भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई। परीक्षा में 31 बीटों के लिए 235 युवाओं ने भाग लिया। पहले अभियार्थियों की हाइट और चेस्ट नापी गई।
इसके बाद 5,000 मीटर की दौड़ हुई। क्वालीफाई करने लिए इसे आधे घंटे में पूरा करना था। महिला अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर की दौड़ हुई जिसे उन्हें 10 मिनट में पूरा करना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों का एसडीएम साक्षात्कार लेंगे।