solan…राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंडलू के नवीं से 12वीं कक्षा के व्यावसायिक शिक्षा के 36 छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल पंकज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक विषय के शिक्षक रवींद्र कुमार के मार्गदर्शन में अल्ट्राफ्रेश कंपनी नालागढ़ द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इसके तहत छात्रों को इलेक्ट्रिकल चिमनी, बिजली वायरिंग व इलेक्ट्रॉनिक के विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर छात्रों के साथ संबंधित विषय के अध्यापक और उनके प्रभारी सुनील कुमार व प्रवीन सरहेलिया आदि मौजूद रहे। कंपनी के प्रोडक्शन हेड अनिरुद्ध सिंह ने बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में नौकरी संबंधी भावी संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।