विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शिमला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर शिमला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सहित ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 14 से 29 फरवरी तक विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिकारियों सहित करीब 500 पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस थाना और पुलिस चौकी प्रभारियों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल, गुरुद्वारे, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में चैकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा सचिवालय में सुरक्षा के प्रबंधों को कारगर बनाने के लिए सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। बजट सत्र के दौरान बिना पास के कोई भी विधान सभा परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
विधानसभा सत्र के दौरान 14 से 29 फरवरी तक शिमला शहर में पुलिस का पहरा रहेगा। विधानसभा के दस गेट और तीन मुख्य गेट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। बजट सत्र के दौरान विधानसभा से लेकर शिमला के शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। पुलिस की टीमें सीसीटीवी और ड्रोन से भी हर गतिविधि पर निगाह रखेगी। विधानसभा के गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।