सोलन जिले में मौसम मे परिवर्तन से लोग लगातार वायरल की चपेट में आ रहे हैंं। इसके कारण रविवार को भी आपातकालीन कक्ष में मरीजों की काफी भीड़ रही । आपातकालीन कक्ष में भी मरीज खांसी, जुकाम और बुखार का इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। सामान्य दिनों में भी ओपीडी के बाहर मरीजों की कतारें लग जाती हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में वायरल से ग्रसित 150 पीड़ित उपचार करवाते हैं।
वहीं रविवार को आपातस्थिति में भी करीब 100 के करीब पीड़ितों ने वायरल संबंधित उपचार करवाया है। वहीं रोजाना बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। जिले के अस्पतालों में जरूरी दवाओं की पूर्ति भी कर दी गई है।
ध्यान रहे कि दिन में तेज धूप और रात में तापमान गिरने से सर्द-गर्म के चलते लोगों को बुखार, जुकाम और खांसी समेत शरीर में दर्द की शिकायत हो रही है।इसके कारण अस्पतालो मे भीड़ देखने को मिल रही है । इसे लेकर स्वास्थ्य महकमे ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है और सतर्क रहने का आग्रह किया है।