लोक निर्माण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्यातिथि होंगे।वह इस मौके पर नाहन चौगान मैदान में 15 अगस्त को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में उपायुक्त सुमित खिमटा ने अधिकारियों के साथ बैठक की।सुमित खिमटा ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री 15 अगस्त को सुबह 10:40 बजे यशवंत चौक नाहन में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह 10:50 बजे शहीद स्मारक नाहन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके उपरांत मुख्यातिथि 10:55 बजे सुबह नाहन चौगान में पहुंचेगे, जहां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम 11 बजे तिरंगा फहराएंगे।इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे फिर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्च पास्ट के बाद वह जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे। अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पुरस्कार वितरण के साथ समारोह संपन्न होगा। इस मौके पर सभी अधिकारी मौजूद रहे