हिमाचल प्रदेश में महंगाई की मार: सीमेंट पांच रुपये प्रति बैग महंगा, सरिया 500 रुपये बढ़ा

Spread the love

हिमाचल में नववर्ष के पहले ही सप्ताह में सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर लोगों को महंगाई का झटका दे दिया है। प्रदेश में प्रमुख कंपनियों ने सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं, जो मंगलवार से लागू होंगे।

एसीसी सुरक्षा सीमेंट जो पहले 390 रुपये प्रति बैग में मिलता था, अब उसकी कीमत बढ़कर 395 रुपये प्रति बैग हो गई है। एसीसी गोल्ड सीमेंट के दाम बढ़कर 435 से 440 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट के दाम 400 से बढ़कर 405 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम भी पांच रुपये बढ़े हैं। अब अल्ट्राटेक सीमेंट का बैग 400 रुपये में मिलेगा। सरिए के दाम भी बढ़ गए हैं। एक सप्ताह में दाम में करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। अब एक क्विंटल सरिया 5500 के बजाय 6000 रुपये में मिलेगा।

एसीसी सीमेंट विक्रेता पवन कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने की सूचना मिल चुकी है और नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। लगातार बढ़ रही उत्पादन लागत और परिवहन खर्च के चलते कंपनियां दाम बढ़ाने को मजबूर हो रही हैं। अंबुजा सीमेंट के विक्रेता रोहित कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से दाम बढ़ाए जाने से बाजार पर सीधा असर देखने को मिल रहा है और ग्राहक भी बढ़ी कीमतों को लेकर असमंजस में हैं। विक्रेता राकेश ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट का नया रेट अब करीब 400 रुपये प्रति बैग तक पहुंच गया है।


सीमेंट के दाम बढ़ने पर प्रदेश सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश आपदा की चपेट में है। हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं और उससे ज्यादा लोगों के पशु शालाएं और घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सरकार एक तरफ लोगों की मदद नहीं कर रही है और दूसरी तरफ सीमेंट के दाम बढ़ाकर जो लोग खुद से अपना आशियाना बना रहे हैं उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। ऐसे समय में बार-बार सीमेंट के दाम बढ़ाना आपदा प्रभावितों के साथ अमानवीयता है। हैरानी यह है कि आगे भी दाम बढ़ाने का अल्टीमेटम सीमेंट कंपनियों ने अपने डीलर्स को दे रखे हैं।


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि आपदा की गंभीर स्थिति में भी कांग्रेस सरकार के फैसले आम जनता की परेशानियां बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं। प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोग अपने टूटे-फूटे घरों के पुनर्निर्माण के लिए जूझ रहे हैं, वहीं सरकार बार-बार सीमेंट के दाम बढ़ाकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी कम कर सीमेंट के दाम घटाने का संवेदनशील और जनहितकारी निर्णय लिया था, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उस राहत को समाप्त करते हुए एडिशनल गुड्स टैक्स लगाकर सीमेंट के दाम फिर से बढ़ा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *