जमीन की निशानदेही के दौरान कानूनगो पर हमला, चार महिलाओं पर एफआईआर; मुहाल कोट की घटना

Spread the love

चच्योट तहसील के मुहाल कोट में जमीन की निशानदेही के दौरान कानूनगो हरदेव ठाकुर पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना वीरवार सुबह उस समय हुई जब कानूनगो बाग हरदेव ठाकुर निशानदेही प्रक्रिया पूरी कर रहे थे। हमले में उन्हें बाजू में चोट आई है। पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वीरवार सुबह करीब 10 बजे कानूनगो बाग हरदेव ठाकुर मुहाल कोट पहुंचे और 10:30 बजे भूमि की निशानदेही प्रक्रिया शुरू की गई। मौके पर वादी और प्रतिवादी दोनों पक्ष मौजूद थे। कानूनगो का आरोप है कि जब निशानदेही अंतिम चरण में पहुंची तो वादी प्रतिवादी पक्ष के अलावा कुछ अन्य महिलाओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इससे उसकी बाजू में चोट लग गई। धक्कामुक्की के दौरान हमलावर महिलाओं ने उन्हें सीढ़ीनुमा खेतों से नीचे धकेल दिया। हालात बिगड़ते देख कानूनगो ने निशानदेही की प्रक्रिया रोक दी।

कानूनगो हरदेव ठाकुर ने तुरंत नायब तहसीलदार और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कानूनगो के बयान कलमबद्ध किए और उनकी शिकायत पर चार महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घायल कानूनगो का मेडिकल परीक्षण भी करवा दिया गया है। उधर, नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने कहा कि निशानदेही के दौरान कानूनगो पर हमला हुआ है। पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *