
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) चरण-4 में केंद्र सरकार ने हिमाचल में बनने वाली 249 सड़कों के लिए 2,300 करोड़ की राशि जारी कर दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से हिमाचल सरकार को इसकी सूचना दे दी गई है। हिमाचल में अप्रैल में चरण-4 का काम शुरू होगा। इसमें प्रदेश में 1,500 किलोमीटर नई सड़कों का जाल बिछेगा।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में सड़कों की मंजूरी और राशि जारी करने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में राज्यों के मंत्रियों की भी बैठक हुई। इसमें लोक निर्माण मंत्री ने हिमाचल के हितों को मजबूती के साथ केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखकर पैसा जारी करने का मामला उठाया।
बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण- एक में डोडरा क्वार की सड़कों को लॉक किया गया था। अब इसे भी खोल दिया गया है। इसके लिए 1,500 करोड़ रुपये की लाइबिलिटी है। यह पैसा भी हिमाचल सरकार को आएगा। इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश के अनछुए और दुर्गम क्षेत्रों को जोड़ने में मदद मिलेगी। प्रदेश के जनजातीय और दूरदराज के इलाकों की कनेक्टिविटी सुदृढ़ करने में भी यह सड़कें लाभप्रद साबित होंगी। सड़कों के निर्माण में फुल डेप्थ रिक्लेमेशन जैसी नई तकनीकों का उपयोग होगा। इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता और टिकाऊपन बढ़ेगा। कुछ ऐसी सड़कें भी हैं जो चरण तीन में बनाए जाने से छूट गई थी, इन्हें भी चरण-चार में शामिल किया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के हर जिले में चरण-चार में नई सड़कों का जाल बिछेगा। उन्होंने सड़कों के लिए राशि जारी करने पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान का आभार जताया है।
