हिमाचल में मौसम का कहर जारी: बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, चंबा में दो की जान गई

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के करवट बदलते ही कुफरी, मनाली, किन्नौर और लाहौल की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि राजधानी शिमला के रिज मैदान पर फाहे गिरे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के सभी जिलों में बारिश दर्ज की गई, वहीं पहाड़ों पर हिमपात ने जनजीवन को फिर से पटरी से उतार दिया है। कुफरी में बर्फबारी से शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे फिर से बंद हो गया है।

मौसम को देखते हुए लाहौल-स्पीति जिला, मनाली-बंजार उपमंडल और कुल्लू के 13 स्कूलों में बुधवार को भी अवकाश घोषित किया गया है। बारिश-बर्फबारी के चलते मनाली में अभी भी हजारों सैलानी फंसे हुए हैं। शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और चंबा समेत अन्य जिलों में करीब 550 सड़कें अभी भी बंद हैं। उधर, मंडी में ऑफिस कानूनगो ने तीन फीट बर्फ में चलकर 30 पर्यटकों की जान बचाई है। उधर, चंबा में दो युवकों के शव मिले हैं। ट्रैकिंग पर निकले ये युवक माइनस डिग्री तापमान में 3 से 4 फीट बर्फबारी के बीच चार दिन से फंसे थे, लेकिन समय पर मदद न पहुंचने से उनकी ठंड से मौत हो गई।

मंगलवार को धर्मशाला में तेज अंधड़ चला, जबकि कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मौसम की मार का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा। कांगड़ा हवाई अड्डा पर खराब दृश्यता के कारण एक विमान को बिना लैंड किए वापस लौटना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किन्नौर, लाहौल और चंबा में रात का तापमान माइनस में दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं और नमी से मैदानों में भी सिहरन बढ़ गई है।

चंबा के भरमौर-पांगी, चुराह, सलूणी, पर्यटन स्थल डलहौजी के डैनकुंड और लक्कड़मंडी में मंगलवार को हल्की बर्फबारी हुई है। मंगलवार दोपहर तक पांगी उपमंडल के मुख्यालय किलाड़, साच, मिंधल, धरवास, फिंडरू, शौर और करयूनी में करीब 45 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्र चसग, सुराल, हुडान, शुण और परमार भटौरी में 90 सेंटीमीटर के करीब बर्फबारी दर्ज की गई है। इस बर्फबारी के कारण घाटी में बिजली और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

ताजा बर्फ गिरी है। ऊना जिले में सुबह के समय बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहा। इसी बीच कई स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई है। हमीरपुर में दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह के समय धूप खिली। दोपहर बाद मौसम बदलते ही शहर में बारिश और ओलावृष्टि हुई। शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फाहे गिरे। सोलन-सिरमौर में भी मंगलवार को बादल बरसे।

आज भी बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी जिलों में कोहरे की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बुधवार को भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में सुबह और शाम के समय कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 29 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 28, 30 और 31 जनवरी को ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। एक और दो फरवरी को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दो फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं।

क्षेत्रन्यूनतम तापमान
ताबो -8.9
कुकुमसेरी-2.9
कल्पा-1.2
नारकंडा-1.0
रिकांगपिओ0.4
मनाली0.6
कुफरी1.7
ऊना 4.8
बिलासपुर 5.5
सोलन5.6
शिमला6.0
नाहन 8.1
हमीरपुर 8.1
मंडी9.4
कांगड़ा 9.7

कहां कितनी बर्फबारी सेंटीमीटर में

किलाड़45
शिकारी देवी50
मनाली13
सोलंगनाला 30
चूड़धार30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *