हिमाचल: एम्स बिलासपुर में अस्थमा और COPD का सटीक निदान संभव, 15+ मापदंडों से होगी पहचान

Spread the love

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में इलाज करवा रहे फेफड़ों और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों के लिए राहत की खबर है। एम्स का फार्माकोलॉजी विभाग जल्द ही अत्याधुनिक डिजिटल स्पाइरोमीटर मशीन से लैस होने जा रहा है। इस मशीन के माध्यम से अस्थमा, सीओपीडी समेत अन्य श्वसन रोगों की सटीक और वैज्ञानिक जांच संभव हो सकेगी।

डिजिटल स्पाइरोमीटर मशीन पूरी तरह पोर्टेबल है, इससे डॉक्टर मरीज के बिस्तर पर ही फेफड़ों की जांच कर सकेंगे। इससे बुजुर्ग, कमजोर और गंभीर अवस्था में भर्ती मरीजों को जांच के लिए बार-बार ओपीडी या लैब तक नहीं जाना पड़ेगा। मशीन में प्री और पोस्ट ब्रोंकोडायलेटर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। इसके जरिए मरीज को दवा देने से पहले और बाद में फेफड़ों की कार्यक्षमता की तुलना की जा सकेगी। इससे डॉक्टर यह तुरंत आकलन कर पाएंगे कि मरीज को दी गई दवा कितना असर कर रही है और उपचार में किस तरह का बदलाव जरूरी है।

डिजिटल स्पाइरोमीटर मशीन एफवीसी, एफईवी-1 सहित 15 से अधिक महत्वपूर्ण मापदंडों पर जांच करेगी। इससे डॉक्टर यह स्पष्ट रूप से तय कर सकेंगे कि मरीज को अस्थमा है, सीओपीडी है या कोई अन्य गंभीर फेफड़ों की बीमारी। शुरुआती स्तर पर बीमारी की पहचान होने से समय पर इलाज शुरू किया जा सकेगा।एम्स में बड़े ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों के फेफड़ों की क्षमता का आकलन भी इस मशीन के माध्यम से किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मरीज के फेफड़े सर्जरी के दौरान पड़ने वाले दबाव को सहन करने में सक्षम हैं या नहीं, जिससे ऑपरेशन से जुड़े जोखिम कम होंगे।

एम्स बिलासपुर की ओर से चयनित यह डिजिटल स्पाइरोमीटर मशीन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। इसमें भारतीय नागरिकों के शारीरिक आंकड़ों के अनुसार विशेष सेटिंग की सुविधा होगी, जिससे जांच रिपोर्ट में गलती की संभावना न्यूनतम रहेगी। मशीन के साथ आने वाले कंप्यूटर सिस्टम में मरीजों का पुराना मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा सकेगा, जो भविष्य में इलाज और फॉलोअप में उपयोगी साबित होगा। यह मशीन न केवल मरीजों के इलाज में मददगार होगी, बल्कि मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। डिजिटल स्पाइरोमीटर की सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों को फेफड़ों की सटीक जांच के लिए बड़े शहरों या निजी लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *