एचआरटीसी बस में सामान ले जाने पर टिकट काटने के मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया में गलत खबरों को उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ से चार दिसंबर को ठंगी-धर्मशाला बस सेवा में रोहन कौंडल परिचालक शिमला से धर्मशाला कार्यरत थे।
इस बस में शिमला से दो विद्यार्थी यात्रा कर रहे थे। इन दोनों के पास 5 बैग, 1 हीटर और 1 टेबल था। हिमाचल पथ परिवहन निगम की सामान नीति के मुताबिक प्रत्येक यात्री अपने साथ 30 किलो सामान या 2 बैग किसी भी आकार के फ्री ले जा सकते हैं। इन छात्र यात्रियों के पास अधिकृत फ्री सामान के अलावा लगभग 30 किलो सामान पाया गया। इसका परिचालक ने उचित टिकट जारी किया। उन्होंने कहा कि इस मामले का सोशल मीडिया पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है। जबकि परिचालक ने नियमानुसार काम किया है।