हिमाचल के दो जिलों में तापमान माइनस में, जानलेवा हुई ठंड, दो की मौ.त; आज से मौसम साफ…

Spread the love

रोहतांग सहित कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर वीरवार को फिर हल्का हिमपात हुआ। हिमाचल के चार क्षेत्रों में रात का पारा माइनस में और चार जगह शून्य के करीब रहा। राजधानी शिमला में एक व्यक्ति की ठंड और एक महिला की घर के आंगन में बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई। शुक्रवार से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऊना में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मैदानी जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर के कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा पड़ना जारी है।

शिमला में ठंड से मौत का तीसरा मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुरिंद्र कुमार निवासी भागवत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सुरिंद्र शहर में ही कई सालों से टेलरिंग का काम करता था। उधर, चौपाल के सरांह गांव में सुबह महिला अपने कमरे के बाहर बर्फ पर फिसलने से खेत में गिर गई। महिला को परिजन इलाज के लिए चौपाल अस्पताल ले आए, यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान बिमला देवी (50) के रूप में हुई है।

उधर, केलांग डिपो ने सड़क पर जम रहे पानी के बीच मनाली-केलांग के बीच नियमित बस सेवा शुरू कर दी है। वीरवार को निगम प्रबंधन ने 10:52 मिनट पर कुल्लू से केलांग के लिए बस भेजी। तीन बसें केलांग से मनाली की ओर आई। लाहौल में रात के समय पारा शून्य से नीचे चले जाने से पानी जम रहा है। पानी जमने से लाहौल में पानी की पाइपें जाम हो रही हैं। ठंड से चंबा के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत मंगली के गांव दौला में प्याज की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। बारिश न होने से सेब के बगीचों में वूली एफिड का कीड़ा तेजी से फैल रहा है। उधर, वीरवार को सोलन में अधिकतम तापमान 21.0, बिलासपुर में 20.8, मंडी में 20.4, कांगड़ा में 20.2, नाहन में 19.6, हमीरपुर-चंबा में 18.8, धर्मशाला में 17.0, शिमला में 14.4 और कल्पा में 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *