जयपुर में हिमाचली सेब हाथों हाथ बिक रहा है। हिमाचल की लोकल मंडियों में जहां सेब के औसत रेट 100 रुपये से भी कम हो गए हैं। जयपुर में 150 रुपये किलो तक सेब बिक रहा है। बड़ी संख्या में बागवान सेब जयपुर भेज रहे हैं। अकेले शिमला से ही रोजाना 8 से 10 ट्राले सेब लेकर जयपुर रवाना हो रहे हैं। गुजरात और मध्य प्रदेश में भारी मांग के चलते जयपुर में हिमाचल का सेब महंगा बिक रहा है। कोटखाई की गरावग पंचायत के जौणी निवासी बागवान अशोक काल्टा ने बताया कि उन्होंने ट्रांसपोर्टर के जरिये 75 पेटी सेब जयपुर भेजा था। 150 रुपये किलो के हिसाब से सेब बिका है।इस साल फसल कम है और सेब का साइज भी नहीं बन रहा, फिर भी अच्छे रेट मिले हैं। लोकल मंडी में 40 से 45 रुपये किराया लग रहा है जबकि 75 रुपये किराये में पेटी जयपुर पहुंच रही है। झूड़ामल ट्रेडर्स बी-27, टर्मिनल मार्केट मुहाना, सांगानेर के संचालक सनी चेलानी ने बताया कि जयपुर में हिमाचली सेब की जबरदस्त डिमांड है। बढि़या क्वालिटी के लार्ज मीडियम स्मॉल सेब को 130 से 150 रुपये किलो रेट मिल रहे हैं। छोटा सेब भी 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। जयपुर से पूरे राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तक सेब की सप्लाई हो रही है।