अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, रिज मैदान पर राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष ने दी श्रद्धांजलि

Himachal 100th birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee Governor and LoP paid tribute at the Ridge Maidan

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के देश के लिए योगदान को याद किया। इस दौरान भाजपा की ओर से रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपेई के जीवन को याद करते हुए प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसका शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि लोग उनके शतायु होने की कामना करते थे। अटल बिहारी वाजपेई जीवन के 100 वर्ष नहीं देख पाए लेकिन आज उनकी 100 वीं जयंती मना रहे हैं। राज्यपाल से प्रताप शुक्ल ने आपको पोखरण परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि सारा विश्व देखता रह गया और अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने परमाणु परीक्षण करके दिखाया। उन्होंने कहा कि अपने शासन के दौरान अटल बिहारी वाजपेई ने जिस तरह से शासन चलाया उसी को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई श्रद्धांजलि देते हुए हिमाचल से उनके नाते को याद किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री होते हुए भी अटल बिहारी वाजपेई हिमाचल आया करते थे। हिमाचल में उन्होंने घर बनाया। जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने ही अटल टनल जैसी बड़ी सौगात लाहौल के लोगों को दी थी। उन्होंने कहा 100वीं जयंती के मौके पर वह उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *