कुटाड़ा, कुमारसैन और खमाड़ी में जले तीन घर, बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर माै.त

Three houses burnt in Kutada, Kumarsain and Khamadi, elderly missing

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रोहडू के तहत स्पैल वैली के कुटाड़ा गांव में सोमवार देर रात आग से एक दो मंजिला घर जलकर राख हो गया। इस घटना में एक 70 वर्षीय बजुर्ग महिला की जिंदा जलकर माैत हो गई। वहीं, दो अन्य घटनाओं में कुमारसैन उपमंडल के अढ़ोथ गांव और ननखड़ी तहसील के अंतर्गत खमाड़ी में आग से दो मकान जल गए हैं। तीनों घटनाओं में लाखों के नुकसान का अनुमान है। पहली घटना में उपमंडल रोहडू के तहत स्पैल वैली के कुटाड़ा गांव में सोमवार करीब नौ बजे श्याम लाल के घर में अचानक आग लग गई।

 उस समय घर के भीतर बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। घर लकड़ी का बना होने के कारण आग तेजी से फैल गई। गांव के बीच में घर होने के कारण पता चलते ही पूरे गांव के लोग पंप, पावर स्प्रे लेकर आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने घरों की टंकियों से पानी निकाल कर आग को काबू पाने की कोशिश की। इसकी सूचना दमकल केंद्र रोहडू को दी गई। सूचना के बाद रोहडू से भी दमकल वाहन मौके के लिए रवाना हो गए। करीब आधे घंटे बाद जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे घर पूरा जल चुका था। ग्राम वासी प्रदीप मच्छान ने बताया कि घर से बच्चे व अन्य लोग बाहर निकल चुके थे। अफरातफरी में एक बुजुर्ग महिला का पता नहीं चल पाया। बाद में महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ।

जंगल की आग की चपेट में आया घर
वहीं ननखड़ी तहसील के अंतर्गत खामड़ी पंचायत के धरूजा गांव में आग लगने से चेत राम का दो मंजिला मकान जलकर राख गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात 9:30 बजे चेत राम. के घर में आग लग गई और पूरा घम जलकर राख हो गया। इस आग की घटना में ऊपर चेत राम का दो मंजिला घर, 3 कमरे और 1 रसोड पूरी तरह से जल गई। मकान में स कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान जलकर राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *