राष्ट्रीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता के लिए पारस पुंडीर का चयन, कुल्लू के दो खिलाड़ी जूडो में दिखाएंगे दम

Himachal: Paras Pundir selected for national volleyball competition

हिमाचल प्रदेश के सिरमाैर जिले के विकास खंड राजगढ़ के भाणत निवासी पारस पुंडीर का चयन राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में होगी। प्रदेश की टीम जयपुर के लिए रवाना हो चुकी है। पारस पुंडीर जयपुर में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। पारस वर्तमान में ऊना स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पारस ने अपने चयन का श्रेय अपने गुरु और पिता रणदीप ठाकुर और हॉस्टल में अपने कोच तपन ठाकुर को दिया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र ठाकुर, रणदीप ठाकुर, अमन ठाकुर और जिला संघ के अध्यक्ष पृथ्वी राज ने कहा कि पारस को बधाई दी है। 

कुल्लू के दो खिलाड़ी जूडो में दिखाएंगे दमखम
 महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रीय सब जूनियर कैडेट जूडो प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में कुल्लू के दो खिलाड़ी महिला और पुरुष वर्ग में दमखम दिखाएंगे। 44 किलोग्राम महिला भार वर्ग में एश्विन ठाकुर और 40 किलोग्राम पुरुष भार वर्ग में ऋतिक का चयन हुआ है। कुल्लू जूडो एसोसिएशन के प्रधान रणवीर ठाकुर ने कहा कि हाल ही में शिमला में राष्ट्रीय सब जूनियर कैडेट जूडो प्रतियोगिता के लिए ट्रायल किए गए थे। इनमें दो खिलाड़ी एश्विन ठाकुर और ऋतिक का चयन हुआ है। 

कबड्डी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीमें रवाना
50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल की दोनों टीम सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए रवाना हुई। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कृष्ण लाल और मीडिया प्रभारी बीएल धर्माणी ने बताया कि ये टीमें 8 से 11 जनवरी तक हरिद्वार में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश का नेतृत्व करेंगी। लड़कियों की टीम की कप्तान शगुन होंगी। जसप्रीत, सविता, वंदना, मुस्कान, निशा, निकिता, रिदम, दिया, अंशु, तन्वी, साक्षी टीम में शामिल हैं। लड़कों की टीम के कप्तान सौरभ होंगे। देशराज, अंकू, पलविंदर, प्रबल, शिव, प्रबल चौहान, शक्ति, वंशज, कुणाल, दानिश, नीरज और रोनित टीम में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *