पेयजल आपूर्ति बहाल करने खून जमा देने वाली ठंड के बीच बर्फीले पानी में उतरे जलशक्ति विभाग कर्मी

In the freezing cold, the Jal Shakti Department employees got down into the drain and restored the drinking wa

हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में जलशक्ति विभाग के तीन कर्मियों सुनील कुमार, चतर सिंह और विजेंद्र ने खून जमा देने वाली ठंड के बीच सप्तधारा नाले में पानी के बीच उतरकर हिंसा गांव के लिए पेयजल आपूर्ति बहाल की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी वीडियो शेयर करते हुए कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा भाव व प्रयासों की सराहना की

मुकेश ने लिखा, ‘लाहाैल-स्पीति की कड़कड़ाती ठंड में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने अत्यंत विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुए बर्फीले पानी में उतरकर, अपने जीवन की परवाह किए बिना, लाहाैल के हिंसा गांव की पेयजल आपूर्ति बहाल की। आप सभी की कर्मठता, साहस व समर्पण न केवल सराहनीय है, बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणादायी भी है। आपकी इस अदम्य सेवा भावना ने प्रमाणित किया है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मानवता सर्वोपरि है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *