27 फरवरी को निकलेगी पहली जलेब, विदेशी कलाकार भी मचाएंगे धमाल

मंडी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहली जलेब 27 फरवरी को निकाली जाएगी। मध्य जलेब 2 मार्च और तीसरी एवं अंतिम जलेब 5 मार्च को निकलेगी। इनमें आकर्षक झांकियां भी शामिल की जाएंगी। सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन सेरी मंच पर 27 फरवरी से 4 मार्च तक किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में इस बार अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल भी शिरकत करेंगे। दलों को बुलाने की सारी औपचारिकताएं मेला कमेटी की ओर से पूरी कर ली गई हैं।

उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक दल पटियाला को भी आमंत्रित कर लिया गया है। धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर की अध्यक्षता में सोमवार को संस्कृति सदन कांगणीधार में आम सभा का आयोजन किया गया। मेले के आयोजन से जुड़ी विभिन्न उपसमितियों के गैर सरकारी और सरकारी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव रखे। देवी-देवताओं और देवलुओं के ठहरने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, खेल प्रतियोगिताएं, शहर की सजावट, आय-व्यय, सड़कों के रखरखाब, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्मारिका प्रकाशन, प्रदर्शनियों लगाने आदि के बारे में चर्चा की गई।

विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि इस साल मंडी महाशिवरात्रि महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। कुल्लू दशहरा की तर्ज पर विदेशी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। मेले में देवी-देवताओं के आदर सत्कार के साथ ही जन भावनाओं का पूरा सम्मान सुनिश्चित होगा।

चंद्रशेखर ने कहा कि महाशिवरात्रि मेला देवी-देवताओं का मेला है। यहां उनके सत्कार के समुचित प्रबंध होंगे। सभी सांस्कृतिक संध्याओं में मंत्रिपरिषद के सदस्यों का आना सुनिश्चित किया जाएगा। आम सभा में कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, मेयर वीरेंद्र भट्ट, चेतराम ठाकुर, सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *