रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात, 23 तक मौसम खराब रहने की संभावना का पूर्वानुमान

हिमाचल में सोमवार को भी रोहतांग समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। हालांकि, राजधानी शिमला समेत मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छा रहे। शिमला का न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अन्य ठंडे क्षेत्रों से ज्यादा रहा। धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 4.5, मनाली में 6.2, ऊना में 5.8 और चंबा में 7 डिग्री रहा। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 21 से 23 तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। केंद्र के मुताबिक 21 को ऊंच पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी, 22 को मैदानी क्षेत्रों में बारिश और 23 को पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

सोमवार को 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित अन्य ऊंची चोटियों पर लगातार दूसरे दिन हल्का हिमपात हुआ। सुबह से ही कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। घने बादल छाए रहने के कारण शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। हालांकि, सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग की ओर एचआरटीसी की बसों को छोड़कर सभी तरह के वाहन चले। लाहौल में अभी करीब 100 से संपर्क सड़कें यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई हैं। सोमवार को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -5.9 और पांवटा साहिब में अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। केलांग का न्यूनतम तापमान -1.9, ताबो में – 4.3 डिग्री रहा। आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है।

23 घंटे धर्मशाला में फंसे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को नूरपुर से मनाली जाना था लेकिन, खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसके चलते शाम को मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से धर्मशाला आ गए। यहां रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री ने सुबह 11 बजे धर्मशाला से मनाली रवाना होना था। धर्मशाला में तो दिनभर धूप खिली रही। लेकिन, मंडी के पंडोह और कुल्लू-मनाली में धुंध की वजह से पायलट ने उड़ान भरने से इन्कार कर दिया। इंतजार करते-करते शाम के सवा चार बजे गए। खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की उड़ान न होने से मुख्यमंत्री करीब 23 घंटे धर्मशाला में ही रुके रहे। शाम सवा चार बजे के बाद मंडी के जोगिंद्रनगर में मौसम साफ होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने पायलट को जोगिंद्रनगर स्थित हेलीपेड के लिए उड़ाने भरने के निर्देश दिए। इसके बाद सवा पांच बजे जोगिंद्रनगर पहुंचे और उसके बाद सड़क मार्ग से मनाली के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *