रिड़ी स्कूल में तैनात जुखाला के चुनी लाल ठाकुर नेशनल गेम्स में होंगे रेफरी

Chuni Lal Thakur of Jukhaala posted in Ridi School will be a referee in the National Games

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के जुखाला के चुनी लाल ठाकुर का चयन 39वीं नेशनल गेम्स में खो-खो स्पर्धा के लिए तकनीकी अधिकारी (रेफरी) के रूप में हुआ है। चुनी लाल वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिड़ी में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। छात्र जीवन में उन्होंने तीन बार इंटर यूनिवर्सिटी और कई बार राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जुखाला स्कूल मैदान में रोजाना सुबह और शाम इलाके के बच्चों को खो-खो की निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं। चुनी लाल के चयन की पुष्टि खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी ने आधिकारिक पत्र जारी कर की। चुनी लाल ने नियुक्ति के लिए फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, प्रदेश खो-खो संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, उपाध्यक्ष एलआर वर्मा, महासचिव देवी दत्त तंवर, तकनीकी बोर्ड चेयरमैन अमरजीत ठाकुर और प्रदेश सह सचिव लक्ष्मी दत्त का आभार व्यक्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *