सैकड़ों छात्रवृत्ति आवेदन लंबित, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

छात्रवृत्ति के के लिए कई शिक्षण संस्थान गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर 560 ऑनलाइन आवेदन की वैधता (वेरिफिकेशन) लंबित चली हुई है। इसके लिए 18 जनवरी तक का समय दिया गया था। बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचाने के मकसद से निदेशालय ने वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक कर दी है। इसके साथ ही निदेशालय से स्पष्ट कहा कि अगर किसी संस्थान की ओर से वेरिफिकेशन लंबित रहती है तो विद्यार्थी को छात्रवृत्ति की राशि संस्थान प्रमुख या नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) को चुकानी होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न वर्गों के पात्र विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए हर वर्ष आवेदन किए जाते हैं।

इसमें उन संस्थानों का अहम रोल होता है, जहां विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। उन संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों के आवेदनों की वेरिफिकेशन की जाती है। इसके बाद जिला कार्यालय में वेरिफिकेशन के बाद राज्य स्तर तक आवेदन भेजे जाते हैं। बावजूद कई आवेदनों में त्रुटियां पाई जाती हैं। इसकी वजह से कई आवेदन रद्द होते हैं। विद्यार्थियों को दोबारा आवेदन करने को कहा जाता है। वर्तमान में विद्यार्थियों के आवेदन की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी है। अब संस्थानों की ओर से आवेदनों की वेरिफिकेशन का कार्य लटका हुआ है। इसे लेकर निदेशालय की ओर से सख्ती दिखाई गई है। संस्थानों को वेरिफिकेशन के लिए 27 जनवरी और जिला कार्यालयों को 28 जनवरी तक का समय दिया गया है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में संस्थान प्रमुख या नोडल अधिकारी, जो भी जिम्मेदार होगा, उसे छात्रवृत्ति की राशि चुकानी होगी।

मिल रही खामियां
छात्रवृत्ति के आवेदनों में आधार कार्ड, बैंक खाता सहित अन्य जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदनों में अपलोड किए जाते हैं। कई आवेदनों में दस्तावेज पूरे अपलोड नहीं किए जाते तो कई में बैंक खाता, आधार संख्या और मोबाइल नंबर का आपस में मिलान नहीं होता।

एनएसपी पर छात्रवृत्ति के आवेदनों के सत्यापन को तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए संस्थानों और जिला कार्यालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। अगर कहीं कोई समस्या आ रही होगी, तो उसका निवारण तत्काल प्रभाव से किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *